Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

Shree Ganesha Aarti in Hindi

गणेश जी को पार्वती जी का दुलारा कहा जाता है, गणेश जी को गजानंद के नाम से भी जाना जाता है यही कारण है कि समस्त भक्तजन इनकी दुःख हरता के नाम से आरती करते हैं| ऐसा माना जाता है कि गणेश जी की आरती गाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं| श्री गणेश जी की आरती इस प्रकार हैं: जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

Shree ganesha Chalisa In Hindi

जय गणपति सदगुण सदन , कविवर बदन कृपाल , विघ्न हरण मंगल करन , जय जय गिरिजालाल जय जय जय गणपति गणराजू , मंगल भरण करण शुभः काजू , जय गजबदन सदन सुखदाता , विश्व वि   जय गणपति सदगुण सदन , नायका बुद्धि विधाता वक्रतुंडा शुची शुन्दा सुहावना , तिलका त्रिपुन्दा भाल मन भावन , राजता मणि मुक्ताना उर माला , स्वर्ण मुकुता शिरा नयन विशाला पुस्तक पानी कुथार त्रिशूलं , मोदक भोग सुगन्धित फूलं , सुन्दर पीताम्बर तन साजित , चरण पादुका मुनि मन राजित धनि शिव सुवन शादानना भ्राता , गौरी लालन विश्व - विख्याता , रिद्धि सिद्धि तव चंवर सुधारे , मूषका वाहन सोहत द्वारे कहूं जन्मा शुभ कथा तुम्हारी , अति शुची पावन मंगलकारी , एक समय गिरिराज कुमारी , पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा , तब पहुँच्यो तुम धरी द्विजा रूपा , अतिथि जानी के गौरी सुखारी , बहु विधि सेवा करी तुम्हारी अति प्रसन्ना हवाई तुम वरा दीन्हा , मातु पुत्र हित जो टाप कीन्हा , मिलही पुत्र त...